कोतरा स्कूल में सुपर 30 के संचालक आनंद सर का मोटिवेशनल वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाए गया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के प्रयास से हुआ संभव
रायगढ़। आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 को शनिवार एक गतिविधियों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल लाल पटेल की प्रयास से विगत 3 दिसंबर 2024 को रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम सुपर 30 कैरियर मार्गदर्शन का प्रसारण को कोतरा स्कूल के संस्कृतिक कक्ष में कक्षा नवमी से बारवीं के विद्यार्थियों को दिखाया गया सुपर 30 कोचिंग संस्था के संस्थापक आनंद सर का अपनी मेहनत और समर्पण से कई गरीब वंचित छात्रों को आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश दिलवाया।
उनके जीवन के संघर्ष से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया, प्रसारण में वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी की जीवनी को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया ,और उनके द्वारा जो प्रसारण में बताया गया सभी विद्यार्थियों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मगनलाल पटेल ने कहा, विद्यार्थियों को हमेशा अवसर नहीं छोड़ना चाहिए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए जीवन में संघर्ष जरूरी है, यदि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हैं
और उस पर लगातार फोकस करेंगे तो निश्चित रूप से आप सबको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी, सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, और उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टेक्निकल एक्सपर्ट कंप्यूटर टीचर दीप्ति गुप्ता, लीला दीदी, एच ओ डी शांति मिश्रा, रश्मि चौधरी, एवं सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।