Latest News

जिला स्तरीय राष्ट्रीय गणित दिवस का सफल हुआ आयोजन।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशन में एवं रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वी राव,सहायक संचालक शिक्षा वर्षा शर्मा,एडीपीओ आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ में श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय राष्ट्रीय गणित दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सात विकासखंडों कि विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ,जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला रायगढ़ कमलेश पटेल द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम में आयोजित गणित मॉडल,प्रश्न मंच,पोस्टर आदि विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सहायक संचालक शिक्षा वर्षा शर्मा ने विद्यार्थियों को गणित में रुचि पैदा करने हेतु प्रोत्साहित किया,एडीपीओ आलोक स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने जीवन का उदाहरण देते हुए, गणित के डर को दूर निकालने के , विस्तृत जानकारी दें और कहा गणित जीवन में बहुत उपयोगी है, इसमें रुचि रखकर अध्ययन करना चाहिए।

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीपी पटेल ने कहा गणित हमारे मन में तार्किक सोच को विकसित करता है, श्लोक के माध्यम से गणित को सभी विषयों का राजा बताते हुए कहा जिस छात्र का गणित अच्छा है, उसके सभी विषय अच्छे होंगे। वरिष्ठ व्याख्याता,एस जी ओझा ने विद्यार्थियों को गणित के महत्वपूर्ण ट्रिक बताते हुए बहुत ही आसान तरीके से गणित को कैसे पढ़ना है

,इसकी जानकारी दी, वरिष्ठ व्याख्याता गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने कहा गणित के बिना हम कुछ नहीं कर सकते मनोरंजन से लेकर हर चीज में गणित का उपयोग किया गया गणित के बिना जीवन संभव नहीं है इस पर जोर दिया।दिया गया। सभी निर्णायकों द्वारा विद्यार्थियों की मॉडल पोस्टर आदि का अवलोकन किया गया, प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से प्रोत्साहित किया एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया ।

मानसिक गणित चुनौती विधा में पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम स्थान शुभम यादव सेजेस राजपुर विकास खंड लैलूंगा एवं द्वितीय स्थान तुलसी गुप्ता सेजेस तारपाली ,गणित मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम अविनाश साहू और लक्की पटेल सेजेस महापल्ली तथा द्वितीय दिशा प्रधान और अंशिका गुप्ता सेजेस लोइंग इसी प्रकार गणित प्रश्न मंच में प्रथम दयाशंकर कुराल और बलराम प्रधान सेजेस राजपुर विकास खंड लैलूंगा द्वितीय बालाजी कुमार और वतन सदावर्ती सेजेस लोइंग ने प्राप्त किया ।सभी विधा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ढेरों शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज अग्रवाल बीआरसीसी रायगढ़ , व्याख्याता बीएल गुप्ता, व्याख्याता बीर सिंह , व्याख्याता विकाश मिश्रा ,भूपेश पंडा सीएसी ,सीएससी राजकमल पटेल,लाभेश दर्शन ,मेघा अग्रवाल,गोपाल कृष्ण देवांगन , अनुपमा तिवारी एवं सभी व्याख्यातागण का योगदान सराहनीय रहा। अंत में इस कार्यक्रम के जिला नोडल कमलेश पटेल द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button