ग्राम पंगसुवां में हुआ रिंगी चिंगी बाल मेला का आयोजन

दिनांक 15/1/2025 को ग्राम पंगसुवां के हाई स्कूल ग्राउंड में रिंगी चिंगी बाल मेला का आयोजन किया गया। संकुल केंद्र मुड़ापारा गाला डुड्डूंगज़ोर पगंसुवां कछार व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन विकासखण्ड पत्थलगांव के अनुपम पहल से रिंगी चिंगी बाल मेला का आयोजन किया गया।

जिसमे पांच संकुल के शैक्षणिक समन्वयक रविशंकर यादव, नरेन्द्रपाल धिरही, मोहन लाल बेहरा, युधिष्ठिर बारीक, जोगेन एक्का, व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने मिलकर मेला का सफल आयोजन कराया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंगसुवां के सरपंच व बीडीसी विकासखंड पत्थलगांव से बीआरसी वेदानंद आर्य, वरिष्ठ सीएसी धनु राम यादव, मुकेश यादव, पाढही सर, नित्यानंद यादव आदि उपस्थित रहे।

मेला का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में बीआरसी एवं सरपंच के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया यह कार्यक्रम विकासखण्ड पत्थलगांव के पांच संकुलों के शिक्षको, बच्चों एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से सफल रहा। शिक्षा की रोचकता को बढ़ाने हेतु इस मेला में बच्चों ने शिक्षा आधारित टीएलएम का निर्माण कर जिसमें कागज से फूल निर्माण मुखौटा फेस मेकिंग, मिट्टी से बर्तन बनाना, कागज से टोपी खिलौना बनाना, तथा हाथ से बांस की टोकरी, बनाने की कला, गणित से आधारित टीएलएम का निर्माण






विज्ञान से आधारित छोटी छोटी वैज्ञानिक गतिविधियों, रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूबसूरती से इस मेला के माध्यम से बच्चों के द्वारा बखूबी प्रर्दशन कर शिक्षा की विशाल महानता को प्रदर्शित किया जिसमें इस मेला के माध्यम से संकुल; मुड़ापारा, गाला, डुडूंगजोर, कछार, पंगसुवां क्षेत्र के छात्र छात्राओं को लाभ प्राप्त हुआ।
