केरा खोल विकासखंड तमनार

प्राथमिक विद्यालय केरा खोल विकासखंड तमनार की छात्रा कुमारी स्मिता राठिया ने एकलव्य आदर्श विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आवासीय आदर्श विद्यालय हीरापुर में प्रवेश हेतु सफलता प्राप्त की है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बालिका ने प्रवेश परीक्षा में अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन के अनुसार प्रवेश पात्रता परीक्षा की कठिन कड़ी को पार कर अपने ग्राम का नाम रोशन किया है।

गांव के प्रतिष्ठित राठिया परिवार के राम प्रसाद राठिया एवं श्रीमती गणपति राठिया की पुत्री कुमारी स्मिता बचपन से ही प्रतिभावान रही है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक चंद्रमणि चौहान एवं सहायक शिक्षक कुलभूषण राठिया ने अपने विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने में जी जान लगा दी है, प्राथमिक विद्यालय केरा खोल में नवाचार की अनेक गतिविधियों को देखा जा सकता है विद्यालय के शिक्षक गण छात्र-छात्राओं की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार पर विशेष ध्यान देते आ रहे हैं दोनों ही शिक्षकों के प्रति ग्रामीण एवं बालकों के भीतर आदर का भाव देखा जाता है कुमारी स्मिता की सफलता में दोनों शिक्षकों की अहम भूमिका रही है।।