Latest News

जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम असेम्बली हाल मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में 21 जून को, विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

प्रमोद कुमार सोनवानी , पेंड्रा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। असेम्बली हाल मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह 7 से होगा।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। इस वर्ष का थीम “योग संगम एवं हरित योग, एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य“ रखा गया है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को परिपत्र जारी कर ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 से 8 बजे तक सामान्य योग अभ्यासक्रम पुस्तिका के अनुसार योगासनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन करने सभी अधीनस्थ कार्यालयों एवं सार्वजनिक जगहों पर प्रोटोकॉल के तहत करने और सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा है। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button