शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में प्रवेशोत्सव व विधाई समारोह

जनपद पंचायत पलारी के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में प्रवेशोत्सव व विधाई समारोह आयोजन किया गया,यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत खैरी के नवनिर्वाचित संरपच श्रीमती चितरेखा लक्ष्मीनारायण घृतलहरे,पालकगण, प्रधानपाठक, शिक्षक व विधार्थी कि उपस्थिति में सम्पादित हुआ! सर्वप्रथम मां सरस्वती कि पुजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर पुजा किया गया, तत्पश्चात नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के आरम्भ में संस्था प्रमुख एवं शिक्षकों को शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराते हुए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, क्रियान्वयन, शाला संचालन समय व पालन , मध्यान्ह भोजन कि गुणवत्ता व मीनु का पालन , पाठ्य-पुस्तक का वितरण , आइपीआर प्रविष्टि ” एक पेड़ मां के नाम” का गहनता से पालन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अवगत कराया गया!

कक्षा पांचवीं में प्रथम कशिश टंडन 86%,संध्या मनहरे84%,डिम्पल कोसले 78% स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पानी बाटल, पेन,कापी देकर प्रोत्साहित किया गया एवं पांचवीं कक्षा के सभी बच्चों को विधाई दिया तथा नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगा,मुंह मीठा कराते,गुलाल लगाते हुए गणवेश व पुस्तक वितरण किया गया तथा नन्हे बच्चों के द्वारा मनमोहन देशभक्ति, नृत्य प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खैरी प्रधानपाठक -रामजी नंवरंगे,शिक्षक दिलेश्वर भारद्वाज, शंकरलाल पैकरा,संरपच चितरेखा घृतलहरे ,उपसरपंच रामायण डहरिया,मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भीम क्रांतिवीर ,पंच:- ज्योति कोसले,माही रात्रे, सावित्री बांधे,अन्नु घृतलहरे, वेदव्यास कोसले, आगसबाई,नरेंद्र घृतलहरे , ललित घृतलहरे आदि ग्रामीण व पालकगण,छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!!