Latest News

कलेक्टर ने ली पीएम जनमन आवास की समीक्षा बैठक : प्रगतिरत आवास को सितम्बर अंत तक पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

प्रमोद कुमार सोनवानी / जीपीएम
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जनपद पंचायत गौरेला के सभाकक्ष में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पीएम जनमन आवास योजना प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले के 13 ग्राम पंचायतों और 54 बसाहटों में चल रहे आवास निर्माण की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। जिले में योजना के तहत कुल 1080 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से अबतक 470 आवास पूर्ण हो चुके हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शेष प्रगतिरत आवासों का कार्य सितंबर माह के अंत तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो आवास स्वीकृत हो चुके हैं उन्हें शीघ्र प्रारंभ कर निर्माण कार्य में तेजी लाएं।

उन्होंने कहा कि जो आवास प्रगतिरत या स्वीकृत हुआ है वह पूरा भी होना चाहिए। उन्होंने पंचायतवार नोडल अधिकारी, सरपंच, प्रतिनिधि, सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र से आवास की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन आवासों के निर्माण में तकनीकी समस्या हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर दूर किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में विशेष रूप से कहा कि बिहान समूह की महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करें, शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को फिल्ड में जाकर निरीक्षण करने, प्रारंभ हो चुके आवास कार्यों की जिओ टेगिंग एक सप्ताह के भीतर करने कहा। साथ ही पीएम जनमन आवास के साथ-साथ सामान्य आवास जो अप्रारंभ उसे शीघ्र पूर्ण कराने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या फर्जीवाड़ न हो। आवास की राशि सीधे हितग्राही के खाते में ही जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावट ने बिहान समूह की दीदीयों को पीएम जनमन आवास को बनवाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे स्वयं हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें आवास बनाने में सहायता प्रदान करें, जिससे बाहरी व्यक्तियों द्वारा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर, नोडल अधिकारी, सरपंचगण, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button