Latest News

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने भी डॉ.मनीषा त्रिपाठी को शाल श्रीफल व मोमेंटो से किया सम्मानित

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर किया गया शिक्षक सम्मान

रायगढ़। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर22सितम्बर को मंगल भवन बस स्टैंड रायगढ़ में उस्ताद को सलाम (शिक्षक सम्मान 2024) समारोह का आयोजन मोहम्मद सिराज अध्यक्ष, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनव उपाध्याय सी एस पी रायगढ़, रायगढ़ नगर की प्रथम नागरिक महापौर जानकी अमृत काटजू,

सभापति जयंत ठेठवार, पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय, पार्षद द्वय सलीम नियारिया, लक्ष्मी साहू, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी एवं फाउण्डेशन के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्कल समाज की गौरव, बहुआयामी प्रतिभा की धनी, राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय उत्कृष्ट योगदान हेतु उस्ताद को सलाम (शिक्षक सम्मान 2024)से सम्मानित किया गया।

सम्मान स्वरूप उन्हें बुके (पुष्प गुच्छ), प्रशस्ति -पत्र,शाल, श्रीफल सम्मान चिह्न (मोमेंटो) प्रदान किया गया।

 इसके पूर्व इस शैक्षणिक सत्र में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ के अध्यक्ष  महेन्द्र यादव द्वारा उत्कृष्ट मंच संचालन, विभागीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन, चांदमारी परिसर स्थित तीनों शालाओं प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल में परस्पर समन्वय स्थापित कर शाला के उत्तरोत्तर विकास हेतु सम्मानित किया गया।


  5सितम्बर 2024को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल महामहिम राज्यपाल  रमेन डेका , मुख्यमंत्री छ.ग.शासन विष्णु देव साय के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत हुईं।

  8 सितम्बर को महापौर जानकी अमृत काटजू द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह के अवसर पर भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

 शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 14सितम्बर को साहू भवन सारंगढ़ में मुख्य अतिथि उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हो चुकी हैं

डॉ. मनीषा त्रिपाठी शताधिक पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं।

    डॉ.मनीषा त्रिपाठी की इस चमकीली -गर्वीली उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य चांदमारी  दीप्ति अग्रवाल, वरिष्ठ व्याख्याता अर्चना स्वर्णकार हाईस्कूल चांदमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेन्द्र यादव,पार्षद रंजना कमल पटेल,हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन ,शेख कलीमुल्ला, पूर्णानंद शर्मा, अनिल यादव,  नारायण त्रिवेदी, बसंती नामदेव, प्रदीप पटनायक, विभिन्न संघ एवं संगठनों, सहपाठियों एवं इष्ट मित्रों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं 
संप्रेषित की हैं।

डॉ मनीषा त्रिपाठी जो कि क्रमशः छ ग के राज्यपाल व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , छ ग के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सारंगढ़ के विधायक उतरी गणपत जांगड़े के हाथों भी हो चुकी है सम्मानित !

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button