अंबुजा द्वारा उन्नत मछली पालन द्वारा कृषको के आय के श्रोत बढ़ाने पर जोर

सामुदायिक भवन खम्हरिया में अंबुजा फाउंडेशन द्वारा उन्नत मछली पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें 3 स्व सहायता समूह व 6 व्यक्तिगत मछली पालन कृषकों ने भागीदारी की।

कार्यक्रम में उन्नत मछली पालन के विशेषज्ञ श्री के.पी.चौधरी ने लोगों को तकनीकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि मछली पालन से हम अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं व रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर सकते है।उन्होंने कहा कि मछलियों के मुख्यतः दो प्रजाति होती हैं पहले भारतीय मूल की मछलियां जिसमें रोहू कतला व मृगल है । व दूसरी प्रजाति है जो विदेशी मूल की हैl जिसमें कामन क्रॉप, सिल्वर क्रॉप मछली हैl यदि हम एक तालाब में देसी मछली पालन करते हैं तो उसमें हमें बहुत लाभ मिलेगा l इसके पूर्व उन्होंने तालाब की साफ सफाई पानी में कीट पतंग, खर पतवार के उपचार l पर्भक्षि एवं अवांछनीय मछलियों को उन्मूलन l जैविक नियंत्रण , चुने व खाद का प्रयोग, मछलियों के लिए खाना कैसे दिय जाये,की जानकारी दी गईl

बीज की मात्रा ,संचय इसका प्रबंधन प्रयोग सहित बताया गया l कार्यक्रम में ग्राम खमरिया,कारवाही, सिदारपारा के कृषक व महिला स्व सहायता समूह सदस्यों ने भी हिस्सा लियाl जिसमें शारदा सरस्वती समूह, जय जागृति स्वच्छता समूह, गौरी सरस्वती समूह व कृषकों में श्री निर्भय पटेल, गजपति राठिया, सीताराम चौधरी आदि कृषको ने हिस्सा लिया lकार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम वैष्णव, आनंद प्रजा, छाया चौधरी ने प्रयास किया lविदित हो की इन समूहों कृषको को अंबुजा फाउंडेशन द्वारा मछली बीज, तकनीकी जानकारी व ट्रीटमेंट रीएजेंट आदि उपलब्ध करवाया जाता है