Latest News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय गीत, संगीत, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित

पेंड्रा से प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट :- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल पेण्ड्रा के आडिटोरियम में जिला स्तरीय गीत, संगीत, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में नारी संप्रदाय पर केंद्रित कार्यक्रम और ”एक नारी सब पर भारी” नारा से ऑडिटोरियम गूंजता रहा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 155 महिलाओं को सम्मान पत्र दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित एवं पूजा-सामग्री और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रैम्प वॉक कर तख्ती लेकर महिला संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी अलग-अलग पद-प्रधानमंत्री मातृ वंदन, नोनी सुरक्षा, सुकन्या समृद्धि, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री कन्या दान, महतारी वंदन, सक्षम, महिला कोष, लखपति मित्र, स्वच्छाग्राही आदिम पद की जानकारी दी गई है।

मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची समारोह के मुख्य अतिथि थे। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने समारोह की अध्यक्षता की। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित भव्य एवं विशाल जिला स्तरीय समारोह में स्थानीय कला जत्था दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित शानदार नाटिका की प्रस्तुति देकर बेटियों को पढ़ाने के लिए संदेश दिया। खूबसूरत और भावुक प्रस्तुति से मुख्य अतिथि मरपच्ची ने 1100 रूपए का नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। इसी तरह रंग-बिरंगे पोशाक में महिलाओं द्वारा ‘‘बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी’’ की शानदार प्रस्तुति से नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने 1500 रूपए का नगद पुरस्कार दिया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 155 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमे स्वच्छ भारत मिशन के तहत 98 स्वच्छताग्राही, ग्रामीण आजीविका मिशन-बिहान की 20 महिलाएं, 15 मितानिन, 7 महिला कोटवार, जल जीवन मिशन से 6 और महिला एवं बाल विकास विभाग से 9 महिलाएं शामिल हैं।

विधायक मरपच्ची ने छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ समारोह को संबोधित किया। उन्होंने सभी माता-पिता से बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने की अपील की। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने नारी शक्ति जिंदाबाद के नारे से अपना उद्बोधन शुरू करते हुए कहा कि महिला कलेक्टरों की पदस्थापना जीपीएम जिले का गौरव है। उन्होंने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि हर महिला हर दिन सम्मान के हकदार हैं, क्योकि वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करती हैं। वे अपनी जिम्मेदारी सुबह से रात तक पूर्ण करके ही सोती हैं। कामकाजी महिलाएं घर के साथ-साथ अपने दायित्वों का भी निर्वहन बखूबी करती हैं। महिलाओं की समानता, स्वतन्त्रता और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लेना चाहिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने भी मलिआओं को संबोधित किया। समारोह में नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि पूर्णिमा कपूर, श्याममणि बृजलाल सिंह राठौर,बूंदकुंवर, श्री पवन पैकरा, प्रभा चौधरी,सविता भानू, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, डीईओ जे के शास्त्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, मितानिन, आजीविका मिशन, स्वसहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button