Latest News

बच्चों को प्रयोगशाला ले जाकर करायें नियमित प्रायोगिक कार्य – डीईओ राव

कक्षा 12 वी के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिये किया प्रेरित
अच्छे और कमजोर बच्चों को चिन्हांकन कर अतिरिक्त कक्षा लगायें

रायगढ़ – दिनाँक 14 नवम्बर 2024 – राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा में कसावट लाने के लिये स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के व्ही राव, जिला शिक्षा अधिकारी ने नरेन्द्र चौधरी, जिला मिशन समन्वयक एवं भुवनेश्वर पटेल,सहायक जिला परियोजना समन्वयक के साथ रायगढ़ विकासखण्ड के स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वामी आत्मानंद स्कूल चक्रधरनगर स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्रार्थना में शामिल हुये, तत्पश्चात कक्षा 12 वी के बच्चों से भविष्य की कार्ययोजना के बारे में बात कर नीट, जेईई परीक्षा में एनसीआरटी के पुस्तकों का अध्ययन करने की सलाह दी।

शाला के शिक्षकों से समीक्षा करते हुये ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मेरिट में लाने के निर्देश दिये, पोषक प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में अध्यापन कार्य की गुणवत्ता जांच हेतु नियमित रूप से व्याख्याता को अधिकृत कर भेजने के निर्देश प्राचार्य को दिये। अध्यापन कार्य के दौरान ब्लैक बोर्ड कार्य कर अध्यापन करने के निर्देश दिये, इसके पश्चात कन्या शाला रायगढ़ के निरीक्षण के दौरान कक्षा 12 वी के छात्राओं को भौतिकी विषय का अध्यापन कर नीट परीक्षा में एनसीआरटी की पुस्तकों के साथ सहयोगी पुस्तक पढ़ाई नियमित रूप से करने एवं अतिरिक्त अध्यापन करने को कहा। शाला के शिक्षकों को निर्धारित समय में स्कूल उपस्थित होते हुये अध्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

शिक्षको को कक्षा अध्यापन के पूर्व अध्ययन कर कक्षा में जाने को कहा। साथ ही इस वर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी की परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को मोटिवेट कर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने को कहा। निरीक्षण करने वाले दोनो स्कूलो में शिक्षकों को कम जानने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उनके लिये अंतिम कालखण्ड में अतिरिक्त कक्षायें संचालित करने एवं उनको नियमित रूप से शाला में लाने के निर्देश दिये। सभी को परीक्षा को ध्यान रखकर दिसम्बर तक पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिये। दोनो स्कूलों में परीक्षा परिणाम 10% सुधार कर न्यूनतम 80% परीक्षा परिणाम लाने के निर्देश दिये, साथ अधिकतम छात्रों को लक्ष्य बनाकर अधिकतम छात्रों को मेरिट सूची में लाने का निर्देश दिये।


अंत में शासकीय प्राथमिक शाला विजयपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, शाला परिसर की व्यवस्था से संतोष जाहिर करते हुये, कक्षा में बच्चों को गुणवत्ता जाँच कर सभी शिक्षकों को विषयवार अध्यापन कैसे करें बताया, कक्षा 04 और 05 के बच्चों को न्यूनतम 20 तक पहाड़ा याद कराने को कहा। बाल दिवस होने के कारण बच्चों को पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया।नियमित रूप से कराये प्रेक्टिकल – प्रेक्टिकल विषयों के प्रायोगिक कार्य बच्चों को लेब ले जाकर तत्काल प्रयोगिक कार्य पूर्ण करने एवं प्रयोगिक कार्य कराते हुये फोटोग्राफ्स शेयर करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क नियमित रूप से कराकर अभिलेख संधारित करने के निर्देश दिये।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button