Latest News

जीपीएम जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने 26 जून को चलेगा रक्त शक्ति महाअभियान,13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की 56 हजार महिलाओं की एक साथ होगी एचबी जांच

प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विशेष अभिनव प्रयास से जीपीएम जिले को एनीमिया मुक्त जिला बनाने के लिए आगामी 26 जून को जिले में रक्त शक्ति महाअभियान चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य 13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की लक्षित 56 हजार महिलाओं की एक साथ हीमोग्लोबिन (एचबी) जांच किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 163 पंचायतों एवं बड़े स्कूलों में मेडिकल जांच टीम बैठेगी। रक्त शक्ति महाअभियान को सफल बनाने के लिए चुनाव की तर्ज पर सभी विभागों का समन्वय और ग्राम स्तर पर मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, पटवारी, सचिव, आवास मित्र आदि मैदानी अमले की सेवाएं ली जाएगी। बड़ी संख्या में महिलाओं की एनीमिया जांच के लिए दूसरे जिलों के स्वास्थ्य अमले से भी सहयोग लिया जा रहा है कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए रूप-रेखा तैयार करने के संबंध में बैठक ली।

उन्होंने कहा कि जिले में एनीमिया बहुत बड़ी समस्या है। एनीमिया जांच के लिए सभी महिलाएं स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं आ पाती हैं, इसलिए महाअभियान चलाकर एक ही दिन में 13 से 45 वर्ष आयु वर्ग की लक्षित 56 हजार महिलाओं की एचबी जांच किया जाना है तथा एनीमिक महिलाओं की अलग से उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग सहित जिन विभागों को दायित्व दिया गया है, वे गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर ने रक्त शक्ति अभियान की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों की रैली निकालने कहा ताकि 13 से 18 वर्ष की एक भी किशोरी बालिका जांच से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने और लक्षित सभी महिलाओं को एचबी जांच के लिए प्रोत्साहित करने निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर पर और जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उपसंचालक कृषि, सभी तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास उपस्थित थे।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button