Latest News
मां लच्छी ग्वालिन दाई में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 26 जनवरी से शुरू, श्रीराम नाम की श्रद्धा में दिन-रात गोता लगाएंगे श्रोतागण

संवाददाता – प्रमोद कुमार सोनवानी
मरवाही। ग्राम पंचायत धरहर में 26 जनवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन शुरू हो रहा है, यह आयोजन 26 जनवरी से चलकर 3 फरवरी बसंत पंचमी तक चलेगा। नौ दिनों तक भक्ति के रस में डूबे रहेगा धरहर गांव जहां चारों ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के संगीतमय रामायण प्रवचन कथा का जबरदस्त गुंज सुनाई देगा।

रामचरित मानस के श्रोता बंधु श्री राम नाम की श्रद्धा में दिन रात गोता लगाएंगे, गांव में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र के धरहर गांव जहां पहाड़ियों के जंगल में विराजमान मां लच्छी ग्वालिन दाई का मंदिर यहां प्रति वर्ष अखंड नवधा रामायण का आयोजन कई वर्षों से जारी है। गौरतलब हो कि अखंड नवधा रामायण आयोजन का यह 21वॉ वर्ष है। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों और जन सहयोग से चल रही है।