बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरापाली बना संकुल चैंपियन
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ग्राम ढोरम में आयोजित किया गया था जिसमें संकुल की माध्यमिक खंड से पतरापाली, ढोरम,रूमकेरा कांटाझरिया व प्राथमिक खंड में प्राथमिक शाला ढोरम,पतरापाली, कांटाझरिया, रूमकेरा, कुधरीपारा ने भाग लिया
जिसमें बालक बालिकाओं के लिए 50,100, 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, बाल फेक, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, घड़ा दौड़, रस्सी दौड़, खो-खो,कबड्डी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, नृत्य,एकांकी सामूहिक नृत्य सम्मिलित रहा
जिसमें सभी संकुल के विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया परंतु पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली के छात्र – छात्राओं ने एकल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खो-खो बालक, बालिकाओं में विजेता,बालक खो-खो में विजेता एवं कबड्डी में उप विजेता बने।
इस तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ने संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के
प्राथमिक व माध्यमिक खंड दोनों चैंपियन ट्राफी एवं ध्वज पतरापाली के नाम किये और चैंपियन ट्रॉफी
एवं ध्वज इस कार्यक्रम समिति के दामोदर राठिया, कांशीराम राठिया, अभिमन्यु, शिरोत्तम चौहान, मित्रभानु सीएससी लक्ष्मण राम यादव, ग्राउंड प्रभारी महेंद्र कृष्णा साव के कर कमलों द्वारा प्राप्त किया गया। उक्त अभूतपूर्व सफलता में पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली के प्रभारी प्रधान पाठक लिंगराज बेहरा वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार झरिया, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक इस्माइल मंजर खान,सहायक शिक्षक श्रीमती पुष्पा पटेल, श्रीमती मनीता गुप्ता, ग्राम के खेल प्रेमी व सहायक गंगाराम राठिया, मायाधर राठिया,सरपंच आमालाल लाल राठिया, शिक्षा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सदस्य, उजल सिंह राठिया, सहित कुमार राठिया, फिरसिंह राठिया,देवानंद निषाद, नोहर सिंह चौहान,महिला समिति के सदस्यों एवं समस्त पालकों,ग्राम वासियों का विशेष सहयोग से प्राप्त हो सका जिसके लिए पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली के प्रधान पाठक लिंगराज बेहरा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी को बधाई शुभकामना एवं आभार व्यक्त किये।