Latest News

युवा प्रकोष्ठ के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष बने मनीष घृतलहरे

छ.ग.मिनिमाता सतनामी समाज विवाह समिति के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बने मनीष घृतलहरे सतनामी समाज में दिखा उत्साह

किसी भी संगठन में नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से आमतौर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह होता है, क्योंकि इससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार होता है और भविष्य की योजनाओं को गति मिलती है। इस नियुक्ति के कारण क्षेत्रों में एक नए नेतृत्व के आगमन का स्वागत किया जाता है, जिससे संगठन के उद्देश्यों और नीतियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ गुरू घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति पंजीयन क्रमांक 122202467432 के प्रदेशाध्यक्ष अजय कोसले ने बलौदाबाजार जिला में लगातार सक्रिय व सामाजिक कार्यों के प्रति रूचि देखते हुए मनीष घृतलहरे कों युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार के पद पर नियुक्त किया है

जिसमें बलौदाबाजार जिला के युवाओं में उत्साह भर आया है , सतनामी समाज के इस विवाह संस्था के जरिए अनेकों युवक युवतियों अपने मनपसंद जीवनसाथी के साथ जीवनयापन कर कुशल महसूस करते हैं, बलौदाबाजार जिला में मनीष घृतलहरे एक समाज के होनहार युवाओं में अपनी अलग छवि रखते हैं हजारों युवा इनसे प्रेरणा लेते हैं व सामाजिक क्षेत्रों में सदैव तत्पर रहते हैं जिससे गुरू घासीदास मिनी माता सतनामी समाज विवाह समिति के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल बंजारे, महासचिव जितेन्द्र भास्कर, कोषाध्यक्ष पुस्तिका निराला, जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार मनीष बंजारे, उपाध्यक्ष प्रीतलाल कुर्रे ने हर्ष व्यक्त किया

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button