मेगा पालक सम्मेलन संकुल केंद्र किलकिला हुआ सम्पन्न

पत्थलगांव :- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार दिनांक 6 .8 .2024 को संकुल केंद्र किलकिला विकासखंड पत्थलगांव में पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत किलकिला के सरपंच, मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर यादव अध्यक्ष शिक्षा समिति हाई स्कूल किलकिला, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता सिदार ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति सदस्य हाई स्कूल किलकिला श्री सुरेंद्र कश्यप (अधिवक्ता), नोडल अधिकारी श्री महेंद्र चौधरी विभिन्न विद्यालयों से आए जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष गण पालक गण, हाई स्कूल किलकिला के प्राचार्य महोदय संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के प्राचार्य, प्रधान पाठक एवं कर्मचारी गण की उपस्थिति में कार्यक्रम संपादित हुआ

सर्वप्रथम मंचासिन कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कि गई l इस दरम्यान प्राथमिक शाला कुनकुरी की शिक्षिका श्रीमती पुष्पा पाल धिरही ,श्रीमती जयमाला यादव एवं माध्यमिक शाला कुनकुरी की प्रधान पाठिका श्रीमती शोभना सिदार के द्वारा सरस्वती वंदना की गई , तत्पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों एवं पालकों को तिलक लगाकर एवम मंचासिन सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत सम्मान के साथ-साथ प्राथमिक शाला ,माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य मुद्दों पर बिंदु क्रमांक 1 से 12 तक की सभी विषयों को शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र किलकिला श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा प्रमुखता से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के उद्बोधन में उपस्थित सभी अतिथियों ने शिक्षा गुणवत्ता के लिए शिक्षक पालक संवाद को प्रमुख बताया। प्राचार्य श्री निमन लकडा ने बच्चों की अच्छी उपस्थित और शिक्षा गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी पालकों से अपील की । साथ ही सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन लगन एवं निष्ठा पूर्वक करने की बात कही गयी । अंत में माध्यमिक शाला किलकिला के शिक्षक चूड़ामणि यादव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
