ग्राम पंचायत घरघोड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न

आज संकुल केंद्र बरौनाकुंडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौनाकुंडा एवं संकुल केंद्र बहिरकेला के अंतर्गत ग्राम पंचायत घरघोड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

इस कार्यक्रम मे सर्वप्रथम संकल्प यात्रा वेन का स्वागत कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोली , कलश एवं पुष्प से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया इसी क्रम में लोक नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से परिचित कराया इस अवसर पर शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन एवं हितग्राही को उनका लाभ किस प्रकार हो रहा है इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई ।

स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, बैंकिंग क्षेत्र स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं अन्य कई विभागों की योजनाओं की जानकारी के संबंध में स्टाल लगाए गए थे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून जांच एवं बीपी शुगर की जांच भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया। बिहान योजनाओं की महिलाओं द्वारा धरती कहे पुकार के अंतर्गत नाटक की प्रस्तुति दी गई

जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।माननीय प्रधानमंत्री जी का वीडियो संदेश का प्रसारण किया गया एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी चलचित्र दिखाया गया ।तत्पश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत हितग्राहियों के द्वारा अपने-अपने अनुभव सुनाए गए जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त हितग्राही, आयुष्मान कार्ड से इलाज करने वाले हितग्राही ,कृषि एवं पशुपालन आदि के लाभांवित हितग्राहियों द्वारा अपने-अपने अनुभव शेयर किया गए किए गए इसी क्रम में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से कीटनाशक छिड़काव का डेमो दिखाया गया

जिसे सभी ने बड़े उत्साह के साथ देखा । कार्यक्रम मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं क्यूं आर कोड से मोबाइल के माध्यम से सम्मिलित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । अंत में विकसित भारत के लिए सभी ने शपथ लिया और कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक श्री राजकुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल प्राचार्य श्री हेमलाल साव एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।