Latest News

घरघोड़ा के वार्डो को संवारने विधायक ने दिए डेढ़ करोड़

नप अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के पहल पर स्वीकृति

जनहित के कार्यों को मिलेगी गति, बदलेगा शहर

नप अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की मांग पर विधायक लालजीत सिँह द्वारा घरघोड़ा के वार्डो को संवारने प्रति वार्ड 5-5 लाख के साथ कुल डेढ़ करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। विधायक लालजीत सिँह राठिया अपनी लगातार तीसरी बार की जीत के बाद घरघोड़ा नगर पहुँचे थे

जहाँ भव्य स्वागत अभिनंदन के पश्चात नप अध्यक्ष सुरेंद्र सिँह चौधरी जो विधायक के काफी करीबी भी समझे जाते हैं, की मांग पर विधायक ने त्वरित घोषणा करते हुए 15 वार्डो.में विभिन्न विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी।

विकास के पहियो को गति देने विधायक का आभार – सुरेंद्र चौधरी

इस अवसर पे नप अध्यक्ष एव कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिँह चौधरी विधायक महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा की विकास के लिए प्रतिबद्धता ही हमारे संघर्षो का मूल है मेरे निवेदन पर विधायक महोदय की मुहर से निश्चित तौर पर नगर को सुंदर एव आदर्श शहर बनाने के सपने को गति मिलेगी। 15 वार्डो में विकास कार्य शीघ्रतिशीघ्र प्रारम्भ होंगे और जनता तक इसका लाभ जल्द पहुंचने लगेगा। विधायक महोदय के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ हम शहर को  संवारने और सुविधायुक्त बनाने के सपने को जल्द सच करके दिखाएंगे ।

शहर के विकास को लेकर पुरानी ऊर्जा में दिख रहे चौधरी

 वर्तमान नप अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का पुराना कार्यकाल आज भी लोगो के जेहन में ताज़ा है और ततसमय जिस तरह ऊर्जा से लबरेज सुरेंद्र चौधरी नगर के लिए दौड़ भाग करते नजर आते थे उसी ऊर्जा के साथ सुरेंद्र चौधरी का पुनः नगर विकास के लिए कार्य करते दिखना नगर वासियो के लिए एक सुखद अहसास है क्युकी तत्समय किये गए विकास कार्यों की मिसाल आज तक दी जाती रही है और उम्मीद की जाए की आने वाले वर्षो में भी वर्तमान कार्यकाल में ऐसी ही छाप पुनः सुरेंद्र चौधरी छोडेंगे।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button