भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने मांगा राजा शर्मा का मोबाइल

रायगढ़–राहुल गांधी के भारत जोड़ने वाली न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के जिले रायगढ़ में प्रवेश किया 2 दिन अल्प विराम के पश्चात यात्रा महात्मा गांधी प्रतिमा चौक 11 फरवरी को पुनः प्रारंभ हुई जिसमें घड़ी चौक से गौशाला चौक होते हुए केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में आम सभा का आयोजन था हजारों की संख्या में रायगढ़ शहर एवं जिले की जनता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता सभा में उपस्थित रहे राहुल गांधी ने जब सभा को संबोधित कर रहे थे उसी बीच अपने भाषण के दरमियान अचानक राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेता राजा शर्मा का मोबाइल मांगा

और कहां भैया आपका मोबाइल देना राजा शर्मा ने राहुल गांधी को अपना मोबाइल तत्काल दिया फिर राहुल गांधी ने मोबाइल को लेकर कहां की यह जो मोबाइल आप देख रहे हैं यह मोबाइल चाईना से बनकर आता है

और चाईना के लोगों को रोजगार इस मोबाइल से मिलता है हम चाहेंगे कि यह मोबाइल आपके छत्तीसगढ़ में बने जिससे कि छत्तीसगढ़ भारत के बेरोजगारों को रोजगार प्रधान हो सके इतने में आम सभा में उपस्थित जनता ने खुश होकर राहुल गांधी के जिंदाबाद के नारे लगाए फिर राजा शर्मा ने राहुल गांधी से कहा कि भैया मोबाइल में रिकॉर्डिंग शुरू है राहुल गांधी ने इतना सुनते ही कहा कि अच्छा-अच्छा रिकॉर्डिंग शुरू है कहकर राजा शर्मा को शाबाशी दी