घरघोडा
कूड़ुमकेला मंडल प्रभारी सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शुरू हुआ लाभार्थी संपर्क अभियान

कुडुमकेला मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोरम में लाभार्थी सम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया गया आपको बताना चाहेंगे कि कुडुमकेला मंडल के मंडल प्रभारी सुनील सिंह ठाकुर

के मार्गदर्शन में एवं मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा के कुशल नेतृत्व में लाभार्थी सम्पर्क अभियान कुडुमकेला मंडल अंतर्गत ग्राम ढोरम में चलाया गया।

लाभार्थी से घर घर जाकर मिले और उनसे चर्चा कर जाना कि सभी योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है यही है मोदी की गारंटी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुडुमकेला मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर , मंडल अध्यक्ष नरेश बेहरा , युवा मोर्चा महामंत्री सिरोत्तम चौहान यदुवर साहू , कांशी राम राठिया (सरपंच), मित्रभानु राठिया, रामभगत साहू , कोमल साहू, अभिमन्यू भगत, हिमांशू भगत और ग्राम के कई कार्यकर्ता शामिल थे।
