Latest News
एस ई सी एल बरौद के सब एरिया मैनेजर लगातार कर रहे है प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात

घरघोड़ा :- बरौद-बिजारी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरविंबद राय जब से बरौद-बिजरी माइन्स का प्रभार सम्हाले है तब से लगातार एस ई सी एल माइन्स के प्रभावित ग्रामीणों से लगातार भेंट मुलाकात कर रहे हैं एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं

आपको बताना चाहेंगे कि अभी कुछ ही दिन पूर्व एस ई सी एल के अधिकारियों के द्वारा ग्राम बिजारी के ग्रामीणों के साथ एक द्विस्तरीय बैठक की गई। जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय रायगढ़ क्षेत्र एवं बरौद उपक्षेत्र के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ l इसी कड़ी में आज बरौद-बिजारी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक

अरविंबद राय के द्वारा बरौद गाँव के औरामुडा के निवासीयों के साथ मुलाक़ात कर उनकी समस्ययाओं के विषय में चर्चा एवं समाधान के लिये कार्य योजना पर वार्ता हुई ।