घरघोडा
वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतीक साईं धाम घरघोड़ा

अपने पिता के आदेश एवं स्वप्न को धरातल पर वसुधैव कुटुम्बकम के प्रतीक के रूप में स्थापित करने वाले साईं धाम मन्दिर के संस्थापक डॉ दिलीप गुप्ता ने इस अवसर पर अनौपचारिक वार्ता में बताया कि सर्व धर्म समभाव एवं विश्व शांति की प्रार्थना के साथ साईं मंदिर स्थापना की गई एवं यह प्रार्थना निरन्तर अनवरत चलती आ रही है ।लोगो के व्यस्त जीवन मे शांति एवं आध्यात्म अनुभव के लिए साई के दर पर सैकड़ो श्रद्धालु प्रतिदिन पधारते हैं साईं का आशीर्वाद सब पर सदा बना रहे ।