प्राथमिक विद्यालय कोसमन्दा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

रायगढ़ – हर त्यौहार बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है, बच्चों को पौराणिक कथाओं का ज्ञान हो एवं उससे कुछ सीख कर जीवन पथ पर सफल हो सकें इस उद्देश्य से विकासखण्ड पुसौर के पंचपारा संकुल के अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा में दिनांक 27 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्मोत्सव में स्कूल के सभी बच्चे मनमोहक रूपों – बाल गोपाल और राधा रानी के वेशभूषा में विद्यालय आए।

संस्था के शिक्षकों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा बच्चों को श्री कृष्ण के जन्म से कंस वध तक का पूरा वृत्तांत बच्चों को संक्षेप में बताया गया। स्कूल के बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन की बाल लीलाओ का अभिनय किया। स्कूल में कार्यक्रम पश्चात बच्चे गांव के लोगों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने गांव को गये, जहां ग्रामीण माता-पिता,पालक एवं अन्य लोगों द्वारा गांव में जगह जगह पर दही मटकी बांधा गया था,जिसे बच्चों ने पूरे आनंद के साथ फोड़ा। आज के श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने दौरान प्राथमिक शाला कोसमन्दा के सभी बच्चे, स्कूल के सभी शिक्षक, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष शुक्लाम्बर प्रधान, पालक सदस्य अक्षय यादव उपस्थिति रहे।