शासकीय पूर्व मा. एवं प्रा. शाला कुनकुरी पत्थलगांव में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विद्यालय की शिक्षिका पुष्पापाल धिरही ने कराया न्यौता भोज
आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शासकीय पूर्व मा. एवं प्रा. शाला कुनकुरी विकासखंड पत्थलगांव जिला – जशपुर (छ.ग.) में शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी छात्रों का अपने गुरुजनों के प्रति भारी उत्साह और गुरुभक्ति देखने को मिला ।

छात्र बिलकुल नए अंदाज में स्कूल और आंगनबाड़ी के सभी स्टाफ को निमंत्रण दिया जिसमे अपना नाम खोजो और निमंत्रण पाओ बिलकुल नए अंदाज देख सभी बहुत खुश हुए छात्र सभी गुरुजनों को स्वागत सम्मान के साथ मंचासिन कराकर सर्वप्रथम स्व. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानपाठिका द्वारा स्व. राधाकृष्णन की जीवनी बताया गया इसके पश्चात सभी गुरुजनों को स्वागत गीत, रोली, चंदन, पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर स्वागत पश्चात अपने विभिन्न कार्यक्रमों का मनमोहक प्रस्तुति किए जिससे सभी उपस्थित गुरुजन और छात्र खुशी से भाव विभोर होकर तालियां बजाकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन करते रहे

और कार्यक्रम समाप्ति पर सभी गुरुजनों ने अपने आशीर्वचन दिए जिसमे सदाचार ,आज्ञाकारिता, कर्तव्यनिष्ठता, लक्ष्य निर्धारण और समय पाबंदी को सफलता प्राप्ति हेतु आवश्यक बताया गया।
आज शिक्षक दिवस के इस उत्साहित और प्रसन्नता की बेला पर शासकीय प्रा. शाला कुनकुरी की शिक्षिका श्रीमती पुष्पापाल धिरही

द्वारा जो की प्रतिवर्ष 28 अगस्त को अपनी सासू मां स्व. संध्या देवी धिरही के पुण्यतिथि पर शाला परिवार मे स्वल्पाहार की व्यवस्था करते है किंतु इस वर्ष उनकी पुत्रवधु शिक्षिका श्रीमती धिरही ने शाला परिवार में 5 सितंबर 2024 को नेवताभोज कराना उचित समझा इस अवसर पर छात्र और गुरुजन, रसोईया सभी ने नेवताभोज ग्रहण कर शिक्षिका श्रीमती धिरही को धन्यवाद दिया साथ ही सभी शिक्षक इनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किए इस प्रकार आज विद्यालय परिवार मे शिक्षक दिवस के साथ साथ नेवता भोज का भी कार्यक्रम प्रसन्नता पूर्वक संपन्न हुआ ।
