Latest News

उत्कल समाज की गौरव डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने बढ़ाया रायगढ़ जिले का मान

राज्यपाल पुरस्कार से हुई सम्मानित विलक्षण प्रतिभा एवं विशिष्ट अध्यापन कार्य हेतु मिला पुरस्कार

रायगढ़।शिक्षक दिवस 05सितम्बर 2024 के शुभ अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के राजभवन दरबार हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री रामेन डेका , माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन विष्णु देव साय एवं श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी सचिव, स्कूल शिक्षा की गरिमामयी उपस्थिति में बहुआयामी प्रतिभा की धनी डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारी रचनात्मक गतिविधियों हेतु राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित किया गया। राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित होने पर उन्हें शाल,श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र और 21000/- सम्मान राशि प्रदान किया गया।

वर्तमान में डॉ.मनीषा त्रिपाठी शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ से अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की, तत्पश्चात् शासकीय प्राथमिक शाला परसाडीपा, शासकीय नटवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में शिक्षकीय कार्य किया।

इन उपलब्धियों के आधार पर हुई पुरस्कृत

शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा, पर्यावरण जागरूकता, नशा मुक्ति, नवाचार, खेल -खेल में शिक्षा, उपचारात्मक शिक्षण, सुचारू रूप से विद्यालय संचालन, विभागीय योजनाओं एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

अपनी असाधारण प्रतिभा, उत्कृष्ट अध्यापन कार्य, शत् प्रतिशत उपस्थिति एवं परीक्षाफल, सर्वे कर शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को शाला में प्रवेश देकर शाला की दर्ज संख्या में वृद्धि करते हुए उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वतंत्रता दिवस सन् 2008, 2010 एवं 2011में जिला प्रशासन द्वारा चयनित होकर तत्कालीन प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान, पढ़ना -लिखना अभियान, कोरोना वैश्विक महामारी काल में आनलाइन कक्षा लेकर अतिरिक्त समय देकर विद्यार्थियों को सतत् मार्गदर्शन, उपचारात्मक शिक्षण, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु गणतंत्र दिवस सन् 2012 एवं 2014 में जिला प्रशासन द्वारा नामित होकर तत्कालीन प्रभारी मंत्री के हाथों सम्मानित, जनगणना, पल्स -पोलियो अभियान, अस्पृश्यता -उन्मूलन, खिलौना- निर्माण, कबाड़ से जुगाड़, दत्तक पुत्री योजना अंतर्गत निर्धन बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, शैक्षणिक भ्रमण, सामुदायिक सहभागिता से शाला के किचन शेड का निर्माण, स्वयं के खर्चे से शाला के बरामदे की ढलाई, प्रिंट रिच वातावरण निर्माण, विद्युत वायरिंग, हवा एवं प्रकाश के लिए सभी कमरों में एवं बरामदे में लाइट एवं पंखे लगाना, किचन गार्डन को विकसित करना, शालेय विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, जूते -मोजे, टाई -बेल्ट वितरित करना आदि भौतिक एवं बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करना, बच्चों के चरित्र निर्माण में बाल सुलभ मनोभावों को चित्रित करते हुए बाल साहित्य रचनाओं का प्रकाशन, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में शोध पत्रों का वाचन एवं प्रकाशन हेतु विभाग, शाला प्रबंधन समिति,अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों द्वारा शताधिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित हुई हैं।

छ.ग.राज्य महिला आयोग, अंतराष्ट्रीय सद्भावना मंच द्वारा संघर्ष शील महिला शिखर अवार्ड,विप्र फाउण्डेशन, सर्व ब्राह्मण समाज, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़, शंकुतला फाउण्डेशन रायपुर , मनियारी साहित्य सेवा समिति लोरमी माननीय तोखन साहू तत्कालीन विधायक द्वारा एवं शिक्षक कला एवं साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षा, साहित्य एवं रचनात्मक गतिविधियों में अतुलनीय योगदान हेतु आदर्श शिक्षक अवार्ड एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिला शिखर सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

विद्यालय एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्राथमिकता क्रम में लक्ष्य है -अनुशासन, स्वच्छता, स्वस्थ वातावरण निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन एवं नो प्लास्टिक जोन, नशामुक्ति अभियान हेतु सार्थक पहल, सामुदायिक सहभागिता, अंगना म शिक्षा, माता उन्मुखीकरण, महिला सशक्तिकरण आदि।

इन सभी सेवाओं में संलग्नित होने के बावजूद डॉ.मनीषा त्रिपाठी को अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति समर्पण, अनुशासन, सामंजस्य, सहयोग परक भावना इनके सौम्य व्यक्तित्व का परिचायक है।

डॉ.मनीषा त्रिपाठी के इस हर्षित उपलब्धि हेतु श्री के.व्ही.राव जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, श्रीमती अमिता मिश्रा पूर्व संकुल प्राचार्य चांदमारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों, शालेय परिवार, संकुल केन्द्र चांदमारी, शाला प्रबंधन समिति, प्रधान पाठक कल्याण संघ,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ रायगढ़, छत्तीसगढ़ प्र.तृ.व.शा.क .संघ रायगढ़, नारी शक्ति आदि विभिन्न संगठनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उनके स्वर्णिम सफलता हेतु अभिभावकों, विद्यार्थियों, वार्डवासियों एवं सहपाठियों में भी हर्ष व्याप्त है।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button