स्वच्छता ही सेवा : 24 के अंतर्गत शिक्षक ने स्वयं सफाई कर दी छात्राओं को प्रेरणा।

घरघोड़ा : स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिकोण से कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की भावना अंतर्गत शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में शिक्षक विजय पंडा ने स्वयं झाडू

से कार्यालय की सफाई कर इस दिशा में छात्राओं को प्रेरित करने का कार्य किया।पूर्व दिनों स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत विद्यालय में सफाई निबंध रंगोली प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया था ।जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।”स्वच्छता ही सेवा”

क्रम में कार्यालय की सफाई की गई एवं शिक्षक विजय पंडा ने छात्राओं सहित पालकों से अनुरोध किया है की स्वच्छता को अपने स्वभाव में लाकर इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य करेंगे। इस प्रकार के जन जागरूक कार्यक्रम से शिक्षकों के पहल करने से छात्राओं के मध्य उत्साह का वातावरण बना हुआ है एवं भविष्य में भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।