ग्राम पंचायत धरहर में दीपक पुरी बने नवनिर्वाचित उपसरपंच,सभी पंचो एवं प्रमुखों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया

रिपोर्टर – प्रमोद कुमार सोनवानी
मरवाही। जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में 8 मार्च को हुए आयोजित उपसरपंच चुनाव में दीपक पुरी को नवनिर्वाचित उपसरपंच के रूप में चुना गया। चुनाव के बाद ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में दीपक पुरी ने अपने पद का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने सभी पंचों, प्रमुखों और ग्रामवासियों के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

दीपक पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत धरहर के सर्वांगीण विकास को गति देना रहेगा। उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करना होगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि गांव की जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। पंचायत भवन के दरवाजे हर समय ग्रामीणों के लिए खुले रहेंगे, ताकि उनकी परेशानियों का त्वरित निराकरण हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि वे पंचायत के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि गांव के विकास के साथ-साथ ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने दीपक पुरी को शुभकामनाएं दीं और उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत धरहर में विकास की नई दिशा स्थापित होगी। कार्यक्रम में पंच, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे, जिन्होंने दीपक पुरी को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि दीपक पुरी की नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता के कारण पंचायत क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।