घरघोडा

“वसुधैव कुटुंबकम” के संकल्प के साथ सँवारेंगे घरघोड़ा की तस्वीर”- अमित त्रिपाठी

युवा उपाध्यक्ष ने की नगर विकास यज्ञ में सबसे आहुति की अपील

घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अनौपचारिक वार्ता में शहर के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब चुनावी दौर समाप्त हो चुका है, और हमें पक्ष-विपक्ष की भावना से ऊपर उठकर एक साथ शहर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा।

उन्होंने कहा, “मैं स्वयं इस माटी का ऋणी हूं और इसे चुकाने के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। घरघोड़ा के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, यह मेरा संकल्प है। नफरत के इस दौर में हम मोहब्बत से दिलों में जगह बनाएंगे और समरसता के भाव से नगर को सुव्यवस्थित एवं सुविकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

घरघोड़ा के विकास के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित

नगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में उपाध्यक्ष त्रिपाठी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शहर की पांचों प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर बनाया जाएगा, ताकि यातायात सुगम हो सके। नए और पुराने बस स्टैंड का सौन्दरियाकरण कर जय स्तंभ चौक के तीनो और यात्री प्रतिक्षालय साथ ही, नगर में एक नए सब्जी मंडी और छोटे जीविकोपार्जन बाजार की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापारियों और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

शहर की जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए समस्त तालाबों का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अलावा, बागमूड़ा तालाब में बोटिंग सुविधा शुरू करने की योजना भी प्रस्तावित है, जिससे शहर के पर्यटन और मनोरंजन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नगर में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

सभी मिलकर करें प्रयास, राजनीति से ऊपर उठकर करें विकास

उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी

ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठें और मिलकर शहर के विकास की नई गाथा लिखें। उन्होंने कहा कि नगर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए एक ठोस योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने की जरूरत है।

“हमारा उद्देश्य घरघोड़ा को राज्य में एक मिसाल बनाना है, जहां सभी नागरिक सुखद और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें। जब सभी नगरवासी और जनप्रतिनिधि एकजुट होंगे, तो हम निश्चित रूप से अपने शहर को एक आदर्श नगर बना सकेंगे।”

उनकी इस अपील से साफ है कि युवा नेतृत्व अब घरघोड़ा को एक नई दिशा देने के लिए संकल्पित है और विकास के पथ पर शहर को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button