Latest News

एसईसीएल गेवरा व दीपका क्षेत्र से प्रभावित गाँव में करोड़ो का पेयजल आपूर्ति के लिए टेंडर होने के बाद भी लोंगो के कंठ सूखे

क्या बिना सप्लाई ठेकेदार को किया जा रहा फर्जी भुगतान ?-जांच का विषय

कोरबा//गेवरा//दीपका:-
कोरबा जिले के कोयलांचल क्षेत्र में गर्मी का मौसम आने से पहले ही पानी के लिए मारामारी शुरू हो जाता है हर साल पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा अपने प्रभावित क्षेत्र में करोड़ो रूपये का टेंडर जारी किया जाता है किंतु ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार उन्हें पर्याप्त पानी नही मिल रहा है जो कि जांच का विषय है इस बात की सूक्ष्मता से जांच होने से बड़ा भ्र्ष्टाचार उजागर हो सकता है ।

पर्यावरणीय प्रभाव एवं एसईसीएल की कोयला उत्खनन के कारण प्रभावित क्षेत्रों में जल स्तर नीचे चला गया है कुंआ, तालाब सुख चुके है और हैंडपम्प, बोर से पानी नही निकल रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल सहित निस्तार के लिए पानी की समस्या से भारी परेशानी होती है इस बात को ध्यान में रखते हुये तथा ग्रामीणों की मांग पर एसईसीएल की दीपका क्षेत्र द्वारा गर्मी शुरू होने से पूर्व ही पानी संकट को देखते हुए टेंडर संख्या NIT.NO.SECL/DA/CIV/e-TENDAR/24-25/33,dated/27/05/2024 के द्वारा 93 लाख रुपये का टेंडर जारी की गयी है टेंडर में दीपका क्षेत्र से प्रभावित गाँवों में नियमित रूप से हर मोहल्ल्ले तक टैंकर से पेयजल आपूर्ति किया जाना प्रस्तावित है इसी के साथ गांव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के लिए टैंकर से पानी आपूर्ति किया जाना है किंतु गांवों, मोहल्लो में पानी आपूर्ति नही होने की शिकायतें मिल रही है इस बात की भी शिकायत प्राप्त हो रही है कि ग्रामीणों द्वारा एसईसीएल के सबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद गाँवो में पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है अथवा महज खाना पूर्ति के लिए पानी टैंकर चलायी जा रही है। गौर तलब करने वाली बात ये है की दीपका क्षेत्र से जारी टेंडर में किसी भी गांव का उल्लेख नही किया गया है जबकि आसपास के इलाके गांव , वार्ड और मोहल्लों में पानी टैंकर से पेयजल आपूर्ति होंने के सबन्ध में लोंगो ने शिकायत करते हुई बताया है कि उनके गांव मोहल्ले में पानी की टैंकर नही आता है और किसी किसी जगह में बताया लोंगो ने बताया ,कभी कभी आता है ।

इसी तरह से एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा टेंडर संख्या NIT.NO.SECL/GA/GM(C)ETN/24-25/133 dated/13/12/2024 के द्वारा सराईसिंगर, हरदीबाजार, रलिया, धौराभाठा, नवापारा, ऊमेंदीभाठा, मुड़ियानार, भिलाईबाजार, बरभाठा, पंडरी पानी, नराईबोध, भठोरा, कटगीडबरी, ढोडगी पारा, छिंदपुर, घाटमुड़ा, गंगानगर सहित अन्य प्रभावित गाँवों में नियमित रूप से हर मोहल्ल्ले तक टैंकर से पेयजल आपूर्ति के लिए 78 लाख रुपये की टेंडर जारी की गई है इसी के साथ गांव में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो के लिए टैंकर से पानी आपूर्ति किया जाना है यही नही इन बड़े टेंडरों के साथ साथ समय समय पर – 4- 5 लाख रुपये की छोटी छोटी टेंडर भी जारी होते रहते हैं इन सबके बावजूद प्रभावित गांवों में पानी आपूर्ति नही होने की शिकायतें मिल रही है ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी और शिकायतों पर एसईसीएल की गेवरा व दीपका प्रबन्धन को ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि दोनों एरिया से जारी टेंडर के अनुरूप पेयजल आपूर्ति नहीं होने की जाँच किया जाये और ठेकेदार फर्म्स पर कार्यवाही करने तथा प्रभावित गाँवों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति कराने की व्यवस्था किया जाए संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि कोयला खदानों के कारण जल स्तर लगातार नीचे गिरते जा रहा है नदी नाले, तालाब , कुंआ , बोर ,हैंडपंप सुख चुके हैं जिससे प्रभावित क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके लिए सभी ग्रामवासियों द्वारा हर साल पानी उपलब्ध कराने की मांग किया जाता है एसईसीएल प्रबन्धन ने करोड़ो रूपये का टेंडर किया है पर भारी धांधली हो रही है और बिना सप्लाई ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा जिसकी उच्च स्तरीय जांच किया जाना आवश्यक है ताकि लोंगो तक पानी की निर्बाध आपूर्ति हो इस बाबत शिकायत की गई है ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button