Latest News

प्राथमिक शाला खैरी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

“11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य “‘ थीम के तहत् प्राथमिक शाला खैरी में बड़े उत्साह और जोश के साथ योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ग्राम पंचायत खैरी के संरपच, सचिव,पंच, ने विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया।
योग दिवस के महत्व को बतलाते हुए ग्राम पंचायत खैरी के संरपच ने कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति, अध्यात्मिक विकास , तन्दरूस्ती,को बढ़ावा तथा छात्रों कि एकाग्रता और ध्यान में सुधार में मदद करता है,योग से कार्य कुशलता बढ़ती है,शरीर,मन, विचार मे संतुलन स्थापित करता है

वहीं मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष -बलौदाबाजार भीम क्रांतिवीर ने बच्चों को कहा कि शरीर और मन स्वस्थ नहीं तो मनुष्य का किसी भी लक्ष्य तक पहुंचना असंभव है ,पढ़ाई, परीक्षा और भविष्य की चिंता में अक्सर मन बेचैन हो जाता है। योग विद्यार्थियों को एकाग्रता, आत्मविश्वास और मानसिक संतुलन देता है। रोज 15-20 मिनट का योग जीवन में चमत्कार कर सकता है। ध्यान और प्राणायाम से दिमाग तेज होता है,आज योग दिवस है, हम सब यह वादा करें कि हम योग को अपने रूटीन में शामिल करेंगे और पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेंगे इस अवसर पर श्रीमती चितरेखा लक्ष्मीनारायण घृतलहरे सरपंच शिवकुमार धु्रव सचिव,रामजी नांरगे प्रधानपाठक, शंकरलाल पैकरा शिक्षक,दिलेश्वर भारद्वाज शिक्षक, मनीष घृतलहरे जिलाध्यक्ष -बलौदाबाजार भीम क्रांतिवीर,महिला स्व सहायता अध्यक्ष पंच बाई,आगसबाई टंडन, प्रकाशबाई कोसले वेदव्यास कोसले ,इंदरमन गायकवाड़ , मनमोहन रात्रे, फागुनबाई डहरिया आदि पंच व छात्र छात्राएं उपस्थित थे

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button