Latest News
मरवाही में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के लिए कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण

प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मरवाही के पटवारी हल्का नंबर 11 में रानी दुर्गावती कॉलेज एवं आईटीआई की जमीन से लगे हुए लगभग 5 एकड़ भूमि का अंतिम रूप से चयन करते हुए पॉलिटेक्निक भवन एवं कैंपस निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए नक्शा-खसरा के साथ भूमि का आबंटन लोक निर्माण विभाग को आबंटित करने तहसीलदार को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रीति शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता नित्या ठाकुर एवं एसडीओ दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।