Latest News

मॉल से गिरने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत…

मॉल से गिरने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत…कैसे घटी घटना आगे पढ़ें एस्केलेटर चढ़ते परिजन के हाथ से छूटा बच्चा, तीसरे माले से गिरने से मासूम की मौत पिता के हाथ से छूट तीसरे माले से गिरा बच्चा रायपुर के एक मॉल में एस्किलेटर में चढ़ते समय एक डेढ़ साल के मासूम बालक परिजन के हाथों से फिसलकर गिर जाने की खबर सामने आ रहा है।

आपको बताना चाहेंगे कि परिजन द्वारा दूसरे बच्चे को पकड़ने के चक्कर में के हाथों से मासूम फिसलकर 40 फीट नीचे जा गिरा रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। तीसरी से चौथी मंजिल में जाने के दौरान स्वजन एस्केलेटर में चढ़े थे। इस बीच उनके साथ सात साल का दूसरा बच्चा भी था, जिसे संभालने के चक्कर में गोद में लिया बच्चा छिटककर नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे बदहवास बच्चे की मां बेहोश हो गई। देवेंद्रनगर पुलिस की टीम माल पहुंचकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद माल के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को लगभग साढ़े छह बजे राजन कुमार डेढ़ साल के राजवीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ माल आए थे। तीसरी मंजिल में खरीददारी करने के बाद वह एस्केलेटर से चौथी मंजिल में जा रहे थे। उनके एक स्वजन की गोद में राजवीर था। इस दौरान उनके साथ आया सात साल का बच्चा भी एस्केलेटर में चढ़ने लगा। उसे संभालन के प्रयास में बच्चा राजवीर गोद से फिसलकर सीधे 40 फीट नीचे गिर गया। जिससे मासूम बालक की मौत हो गई l

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button